Search
Close this search box.

महाराजगंज में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी का मामला प्रकाश में आया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (महराजगंज)

संजय की रिपोर्ट

महाराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के ग्राम मठिया में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्य में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाए जाने का मामला सामने आया है। मनरेगा कार्य कई दिनों से चल रहा है, लेकिन मौके पर केवल तीस मजदूर ही कार्य करते हुए मिले, जबकि ऑनलाइन हाजिरी में 120 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है।

मनरेगा वर्क कोड 3152004079/एल डी 958486255824608853 के मस्टरोल संख्या 16610 से लेकर 16611, 16612, 16613, 16614, 16615, 16616,16617, 16618,16619,16620, 16621, 16622, 16647 आदि मस्टरोल में कुल 120 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। इस मामले में एपीओ शिवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज जनपद से संजय की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!