Newsalert9 (पकड़ी बाजार)
धीरेन्द्र तिवारी
देवरिया जिले के पकड़ी बाजार क्षेत्र में स्थित मानस इण्टर मिडिएट कालेज फतेहपुर में बृहस्पतिवार को विधार्थियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंदार नाथ इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा० शशिपाल राव उपस्थित थे।
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि डा० शशिपाल राव ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर इण्टर मीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों पायल कुशवाहा, रत्नप्रिया सिंह, अजीत कुशवाहा, प्रिया कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता और सुरज यादव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाईस्कूल के मेधावी विद्यार्थियों पूजा यादव, सुरज यादव, ज्योति विश्वकर्मा, अर्चना गोंड और अन्नू चौहान को भी स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोग
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार चंद, गौरी शंकर सिंह, सदाशिव सिंह, गिरीश नारायण सिंह, दिपेंद्र सिंह, मदन प्रसाद, कमलेश सिंह, दामोदर सिंह, निशान्त सिंह और चन्द्रभूषण सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
देवरिया जिले के पकड़ी बाजार से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट —
