Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)
खड्डा नगर के आइपीएल चीनी मिल गेस्ट हाउस में सोमवार को विधायक विवेकानन्द पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी बरसात के समय जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

तटबंध की मजबूती और ड्रेनों की सफाई का निर्देश
विधायक ने छितौनी पुलिस चौकी से पनियहवा तक बंधा निर्माण कार्य करने और तटबंधों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्य पश्चिमी गंडक नहर और छितौनी तटबंध को नुकसान पहुंचाने वाले गैनहीं ड्रेन की सफाई करने को कहा। विधायक ने कहा कि जल निकासी नहीं होने से ग्राम सभा चमरडीहा, सोनबरसा, सिसवा गोपाल, सारंग छपरा, सोहरौना आदि के हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो जाती है और फसलों को नुकसान पहुंचता है।

कुसहा ड्रेन की सफाई जरूरी
विधायक ने कहा कि कुसहा ड्रेन की सफाई किया जाना जरूरी है ताकि जल निकासी हो सके और फसलों को बचाया जा सके। अधीक्षण अभियंता (नहर) आलोक कुमार और अधीक्षण अभियंता (बाढ़) जे.पी. सिंह के साथ विधायक ने स्थलीय निरीक्षण भी किया।
उपस्थित लोग
इस दौरान अधिशासी अभियंता बीके वर्मा, बी. राम, डी. राम, सहायक अभियंता मनोरंजन कुमार, रावेंद्र राठौर, फुरकान उल्लाह, अवर अभियंता सतीश कुमार, गिरजेश कुमार, भाजपा नेता आलोक तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, प्रद्युम्न तिवारी, आनन्द सिंह, विकास तिवारी, सनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
