समाजसेवी पवन दूबे ने दिव्यांग युवक के लिए खोला जनरल किराना स्टोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर जनपद के खडडा तहसील अंतर्गत मदनपुर सुकरौली ग्रामसभा में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे के सौजन्य से दुर्घटना में अपना पैर गंवाने वाले 28 वर्षीय युवक शैलेश चौहान के परिवार की आजीविका हेतु शैलेश चौहान जनरल किराना स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पवन दूबे ने कहा कि कई बार कमाऊ सदस्य के दुर्घटना के शिकार होने से पूरे परिवार के समक्ष जीवनयापन की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे परिवारों के लिए स्थाई रूप से आजीविका उपलब्ध कराना सबसे बेहतर विकल्प है।

आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

पवन दूबे ने कहा कि शैलेश चौहान आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भर हों इसी प्रयोजन से जनरल किराना स्टोर खोलने की योजना बनी। इसमें विक्रय हेतु आवश्यक वस्तुएं और संसाधन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवंत दूबे, प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह, रमापति दूबे, महेश प्रसाद, सुशील कुमार, सुरेश सिंह, अंशु चौहान, सतीश मद्धेशिया, सूरज केसरी आदि उपस्थित रहे।

आशा की किरण

शैलेश चौहान के परिवार के लिए यह जनरल किराना स्टोर उम्मीद की दुकान होगी, जिससे वे परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। पवन दूबे का यह प्रयास प्रतीकात्मक रूप से ऐसे परिवारों के लिए संबल है, जो दुर्घटना या अन्य कारणों से जीवनयापन की समस्या का सामना कर रहे हैं।

बाबा की रिपोर्ट —-

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!