Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे की मांग पर मथौली व सुकरौली नगरपंचायत को उत्तर प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना के तहत आदर्श नगरपंचायत घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही छितौनी नगरपंचायत भी इस श्रेणी में शामिल हुआ है। लोगों ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
आदर्श नगरपंचायत योजना के फायदे
- जनसंख्या के आधार पर अधिक धनराशि की उपलब्धता
- आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में मदद
- बेहतर सड़कें, पानी और स्वच्छता सुविधाएं
- क्षेत्र के विकास को गति देने में मदद
- नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद
सांसद ने कहा
सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श नगरपंचायत का दर्जा मिलने से मथौली, सुकरौली और छितौनी नगरपंचायतों के विकास को नई दिशा मिलेगी। सांसद ने कहा कि उनकी मांग पर सरकार ने इस योजना में नगरपंचायतों को शामिल किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।
सांसद की मांग पर हुई कार्रवाई
सांसद विजय कुमार दूबे ने 17 मई 2025 को जिलाधिकारी सहित नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को पत्र लिखकर मांग किया था कि मथौली व सुकरौली नगरपंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत घोषित किया जाए। मंत्री ने 5 जून 2025 को पत्र भेजकर सांसद को सूचित किया था कि मांग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रमुख सचिव को भेज दिया गया है। अब इस मांग का सुखद परिणाम आया है और नगरपंचायत सुकरौली व मथौली को इस महत्वपूर्ण योजना में शामिल कर लिया गया है।छितौनी नगरपंचायत को भी यह दर्जा मिल गया है।
बाबा की रिपोर्ट —
