वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी घोषित*जानिए पूरी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी घोषित कर दी गई है।कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से परिषद की वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किए जाएंगे।

*महत्वपूर्ण तिथियाँ*

– छात्र/छात्राओं द्वारा परीक्षा आवेदन का विद्यालय में प्रस्तुतीकरण: 10 नवम्बर, 2025 तक
– विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड करना: 17 नवम्बर, 2025 तक
– तहसील स्तरीय सत्यापन समिति द्वारा विद्यालयवार आवेदन पत्रों की जांच: 22 नवम्बर, 2025 तक
– जनपद स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन हेतु रिपोर्ट अपलोड करना: 27 नवम्बर, 2025 तक
– अनुमोदित सूची का विद्यालयवार प्रकाशन: 28 नवम्बर, 2025 तक
– परिषद वेबसाइट पर अंतिम रूप से अनुमोदित आवेदन की सूची उपलब्ध कराना: 04 दिसम्बर, 2025 तक
– जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्र/प्रधानाचार्य/प्रबन्धक की आपत्तियों का निस्तारण: 11 दिसम्बर, 2025 तक
– अनुमोदित परीक्षा केन्द्रों की सूची अपलोड करना: 17 दिसम्बर, 2025 तक
– परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु प्रस्ताव अपलोड करना: 22 दिसम्बर, 2025 तक
– परिषद द्वारा केन्द्र निर्धारण की अंतिम सूची जारी करना: 30 दिसम्बर, 2025 तक

*निर्देश*

जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, अध्यापक एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। परीक्षा आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलम्ब के लिए संबंधित संस्थान स्वयं उत्तरदायी होगा। वर्ष 2026 की परीक्षाएं परिषद द्वारा निर्धारित समयानुसार एवं पारदर्शी प्रणाली के तहत सम्पन्न कराई जाएंगी।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!