Newsalert9
कुशीनगर
(महत्वपूर्ण जानकारी)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि इजराइल में निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पंजीकरण सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर किया जाएगा।
प्रमुख कैटेगरी व अर्हताएं–
इजराइल में निर्माण श्रमिकों के लिए निम्नलिखित कैटेगरी में पंजीकरण किया जा सकता है:
– फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर
– आयरन बेन्डिंग
– सिरेमिक टाइल्स
– प्लास्टरिंग
इन कैटेगरी मे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित अर्हताएं आवश्यक है।
– आयु सीमा 25-45 वर्ष
– कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव
– संबंधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव
– इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो
चयन प्रक्रिया–
पंजीकरण के बाद, निम्नलिखित चयन प्रक्रिया की जाएगी:
– प्री-स्क्रीनिंग
– RPL (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग)
– प्रोफेशनल टेस्ट
– पुलिस वेरीफिकेशन
– मेडिकल
आवेदन कैसे करें—-
इच्छुक निर्माण श्रमिक सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
– रोजगार संगम पोर्टल पर जाएं
– जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण करें
– इजराइल के लिए पंजीकरण करें
संपर्क कर सकते हैं—-
अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर- 155330 पर संपर्क करें।
