Newsalert9
खडडा (कुशीनगर
कुशीनगर के खडडा तहसील सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान हेतु तहसील स्तर बैठक आयोजित की गयी ।
तहसील सभागार में तहसीलदार महेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के लिए तहसील स्तर बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह अक्टूबर में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई।बैठक में नाले नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा छिड़काव, चूहे/छछूंदर से होने वाले स्क्रप्टाईपीएस नामक रोग व संचारी रोगों से बचाव के सुझाव दिए गए।इस अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों को नियंत्रित करना और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है।
बैठक में यूनीसेफ के प्रतिनिधि सुभाष , विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से जगरनाथ शर्मा एवं गणेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी खडडा डॉ. पी.एन. गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी नेबुआ डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, नगर पंचायत छितौनी से कम्प्यूटर बाबू प्रशांत कुमार मिश्रा, नगर पंचायत खडडा से कनिष्ठ लिपिक रमेश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत खड्डा प्रदीप कुमार मल्ल, निखिल जायसवाल, सोहेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
