18 वर्ष से कम उम्र के छात्र बाइक से स्कूल आए तो उनके अभिवाकों पर होगी कानूनी कार्यवाई–डी एम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुशीनगर में सड़क सुरक्षा और विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश ।

Newsalert9

कुशीनगर

जिलाधिकारी विशाल भार्द्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों और दुर्घटना कमी पर चर्चा हुई।

बैठक में एनएचएआई के प्रबंधक ने बताया कि उनके अन्तर्गत 05 ब्लैक स्पॉट्स हैं, जिनपर दीर्घ सुधारात्मक कार्यवाही हेतु टेण्डर लगाया गया है। जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो वाहन एनएच पर खराब हो जाते हैं, उन्हें मार्ग से हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट्स पर लघु सुधारात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर फोकस करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाए। सड़कों के पटरियों के झाड़ियों की सफाई कराई जाए।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि स्कूल में जो भी मानक हों, उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। 18 से कम उम्र के बच्चे बाइक से स्कूल आते हों तो उनके अभिवावकों पर कानूनी कार्यवाई की जाय। बच्चों को सीट बेल्ट, हेल्मेट, ओवर लोडिंग आदि के प्रति जागरूक किया जाए। वाहन चालक ओवर स्पीडिंग से बचें।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक, चिकित्सा विभाग, एनएचएआई, रोडवेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!