Newsalert9 (महराजगंज)
अभिषेक
गाँव की कइ बकरियाँ व कुत्ते बन चुके हैं शिकार।
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत सुकरहर गांव के टोला पोखरहवा में रविवार रात तेंदुए ने दरवाजे पर बैठी महिला रसीदून पर हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर लोगों को दौड़ते देख तेंदुआ जंगल की ओर लौट गया।
घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ बीते एक माह से आबादी की ओर आ रहा है और कई बकरियों व कुत्तों का शिकार कर चुका है।
मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और घायल महिला के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जंगल से सटे ग्रामीणों को वन्य जीवों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी वन्य जीव को आबादी के बीच दिखाई दे, तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।
अभिषेक की रिपोर्ट—
