Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट–
विधायक विवेकानन्द पांडेय ने दुख प्रकट करते हुए हर संभव मदद की बात कही है।
खडडा थाना क्षेत्र के महदेवा गाँव में सोमवार की शाम को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हरि यादव के घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा घर और उसमें रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई।

घर फूस का होने के कारण आग तेजी से फैल गई और परिवार के लोगों को कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला। परिवार के लोग किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकल गए।
ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र को फोन करके बिजली की सप्लाई बंद कराई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा कई घर इसकी चपेट में आ जाते।
यह परिवार कुछ माह पहले बाढ से भी प्रभावित हुआ था और अब आग ने उन्हें दोहरी चोट पहुंचाई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की है।
बाबा की रिपोर्ट—
