ए राजा हमरा के मेलवा देखाइ द,,मेला ले चलिके तनी कुश्ती देखाइद –निरहूआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट—

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू ने गीत गाकर किया मनोरंजन ।

मठिया गाँव में दंगल का आयोजन: पहलवानों ने दिखाया अपनी कला का जलवा।

कुशीनगर जनपद के खडडा क्षेत्र के मठिया गाँव में आयोजित प्रसिद्ध दंगल में लगभग 45 जोड़े पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की शुरुआत पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू, सांसद विजय दूबे और विधायक विवेकानन्द पांडेय ने की।

मठिया गाँव में 96 वर्षों से रामलीला, रावण बध और मेला आयोजित होता आ रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण दंगल होता है। इस बार के दंगल में बनारस, मोहद्दीपुर, गोरखपुर, विहार, नेपाल, महराजगंज, देवरिया सहित स्थानीय पहलवानों ने हिस्सा लिया।

विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। सांसद विजय कुमार दूबे के परिवार की ओर से यह मेला और कुश्ती का आयोजन होता है।

मुख्य अतिथि निरहू ने गाना गाकर किया उत्साहवर्धन —

ए राजा हमरा के मेलवा घुमाइ द,मेलवा ले चलिके तनी कुश्ती देखाइ द । निरहू–

मुख्य अतिथि दिनेश लाल उर्फ निरहू ने भोजपुरी मे गीत गाते हुए ,लोगो का मनोरंजन किया ,और कहा, “कुश्ती हमारी प्राचीन कला है, जो हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। यह आयोजन न केवल पहलवानों को प्रदर्शन का मौका देता है, बल्कि हमारी कला और संस्कृति को भी संजोए रखने में मदद करता है। सांसद दूबे जी और उनके परिवार ने इस परंपरा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

सांसद विजय दूबे ने कहा—

सांसद विजय दूबे ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा, “कुश्ती एक ऐसी कला है जो शारीरिक और मानसिक शक्ति की परीक्षा करती है। यह आयोजन हमारे युवाओं को इस कला में पारंगत होने का मौका देता है और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद करता है। मैं सभी पहलवानों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।”

विधायक विवेकानन्द पांडेय बोले–

विधायक विवेकानन्द पांडेय ने कहा, “कुश्ती एक ऐसी कला है जो हमारे युवाओं को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाती है। इस आयोजन से हमारे युवाओं को इस कला में पारंगत होने का मौका मिलता है और वे अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। मैं सभी पहलवानों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और उन्हें आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य और दर्शक उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!