Newsalert9 (कुशीनगर )
वाहन चोरी कर भाग रहे ,चोरो का बाइक से पीछा करते बिहार सीमा में पहुँच गये सालिकपुर चौकी के कांस्टेबल ,और चोरों के मंसूबे फेल कर दिए।।
कुशीनगर के खडडा पुलिस ने दो सिपाहियों की दिलेरी और थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की सजगता से रात में चोरी गई बोलेरो को बरामद किया। खडडा कस्बे के वार्ड संख्या 11 निवासी मैनुद्दीन की बोलेरो दरवाजे पर खड़ी थी, जिसे आधी रात्रि में चोर चोरी कर ले गए।
मैनुद्दीन ने तुरंत खडडा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी चौकी को अलर्ट कर दिया और स्वयं तलाश में निकल पड़े। विहार सीमा के पास खडडा थाने की सालिकपुर चौकी सीमा में एन एच 727 पर जांच शुरू कर दी गयी।
इस दौरान दिवान दीपू कुंवर व सिपाही शशिकेश गोस्वामी और प्रदीप मौर्या ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चोर तेजी से वाहन लेकर विहार की ओर भागने लगे।शशिकेश व प्रदीप ने बाइक से पीछा शुरू किया,भाग रहा चालक खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था ,परंतु सिपाहियों ने हिम्मत नहीं हारी और विहार सीमा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल के अंदर दिल्ली कैंप के पास पहुंचे, जहां चोर वाहन छोड़कर जंगल में भाग गये।एस ओ अनिल सिंह भी पहुँच गये और पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया और चोरों की तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और वाहन लेकर भाग रहे चोरों का पता लगा रही है।
