Search
Close this search box.

गोरखनाथ पुलिस ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार,, रात में ऑटो में बैठने से पहले सावधानी बरतें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

डेस्क

गोरखनाथ पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है, जो रात में ऑटो में बैठकर यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ ही घंटों में लूटेरों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि उमेश चंद्र यादव नामक एक यात्री ने गोरखनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 नवंबर की रात 11 बजे वह वंदे भारत ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो पर बैठा था, लेकिन ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने उसे रामनगर चौराहे की तरफ ले जाकर लूट लिया था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ गोरखनाथ को घटना की जानकारी दी और तत्काल मुकदमा दर्ज कर लूटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। पुलिस ने शिव नेत्रालय के पास से सद्दाम हुसैन और नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और लूट के उपयोग किए गए ऑटो टेम्पू, रुपये और वादी से लूटे गए कागजात बरामद कर लिए।

पुलिस ने आमजनमानस से अपील की है कि रात में ऑटो में बैठते समय जिस गाड़ी में आप बैठ रहे हैं, उस गाड़ी या ऑटो का नंबर व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से नोट कर लें या अपने परिजनों को भेज दें, ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!