कुशीनगर में  गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट–

कुशीनगर जिले में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी  विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि अबतक कुल 3628 किसानों द्वारा गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है।

गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा

जिलाधिकारी ने किसान पंजीकरण एवं गेहूं खरीद परिलेख का अवलोकन किया, जिसमें पाया गया कि जनपद में अबतक कुल 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। जिले में स्थापित 84 क्रय केंद्रों में से 80 क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ हुई है।

जिलाधिकारी के महत्वपूर्ण निर्देश

जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों और सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि वे वृहद रूप से किसानों से संपर्क करें और प्रतिदिन प्रति केंद्र न्यूनतम 50 कुंतल गेहूं की खरीद प्रत्येक केंद्र पर प्रयास करें। उन्होंने मंडी सचिव को अवैध गेहूं संचरण और भंडारण पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने देय मंडी शुल्क और दंडात्मक शुल्क की वसूली कड़ाई से करने के निर्देश भी दिए।

किसानों से अपील

जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से अपील किया है कि वे अतिरिक्त गेहूं उपज को चिन्हित गेहूं क्रय केंद्रों पर विक्रय करें। उन्होंने कहा कि जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

गेहूं खरीद में तेजी लाने के प्रयास

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गेहूं खरीद की 40 मोबाइल टीमों को सक्रिय रखा जाए और गांव से गेहूं की खरीद तत्परता से कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी केंद्र पर शून्य खरीद नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन गेहूं खरीद की प्रक्रिया पर नजर रखेगा और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगा।

बाबा की रिपोर्ट–

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!