पुलिस लाइन कुशीनगर में मेडिकल परीक्षण की तैयारी पूरी ।एस पी ने लिया जायजा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट

कुशीनगर जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा, डी.वी./पी.एस.टी. व शारीरिक परीक्षण के उपरान्त दिनांक 22.04.2025 से मेडिकल परीक्षण आयोजित होना है। पुलिस लाइन कुशीनगर में कुल 474 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है।

पुलिस अधीक्षक  संतोष मिश्रा ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने पुलिस लाइन कुशीनगर में मेडिकल परीक्षण के लिए निरीक्षण किया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपंन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है, जिसमें अन्य सभी डॉक्टरों के साथ-साथ महिला डॉक्टर भी हैं।

महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

महिला अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल महिला टीम का भी गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु रुप से संपंन्न कराने व सतत निगरानी हेतु सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं।

अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थियों को पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अभ्यर्थियों के साथ आये हुए परिजनों को बैठने की व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, पुलिस लाइन परिसर के आस-पास दलालों एवं अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों पर निगरानी हेतु गोपनीय रुप से पुलिस की टीमें लगायी गयी हैं।

मेडिकल परीक्षण का शेड्यूल

पहले दिन 52 अभ्यर्थियों का, द्वितीय दिन 84, तृतीय दिन 85, चौथे दिन 85, पांचवे दिन 85, छठवे दिन 83 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है। पुलिस प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बाबा की रिपोर्ट–

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!