शादी की खुशियां मातम में बदली: भाई की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट

कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के भजन छपरा गांव में एक शादी समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। बहन की शादी में लगे टेंट के लोहे की पाइप में करंट उतरने से भाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दरोगा चौधरी (31) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार में सबसे बड़े बेटे थे।

बेटे की मौत से पिता की आंखों के आंसू सूख गये‌।

बारात दरवाजे पर आ चुकी थी

मुन्ना चौधरी की बेटी की शादी में महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के मंगलापुर गाँव से बारात आयी थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था, सब लोग खुशी में थे, तभी अचानक दरोगा चौधरी शामियाना के लोहे के पोल में प्रभावित हो रहे करंट के चपेट में आ गये और अचेत होकर गिर पड़े।

दुर्घटना का कारण

दुर्घटना का कारण दरवाजे पर लगे विद्युत पोल के तार से शामियाना का पोल सट जाना बताया जा रहा है। आनन फानन में उन्हें तुर्कहा सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर दुखों का पहाड़

दरोगा चौधरी की पत्नी प्रियंका और पुत्र राजबीर (7) और आयुष (5 माह) सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहन की विदाई से पहले भाई की अर्थी उठने से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिवार की स्थिति

मृतक दरोगा चौधरी तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!