Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट
कुशीनगर के खड्डा गन्ना विकास समिति में रात के अंधेरे में यूरिया की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। गंडक नदी पार के किसानों ने साढ़े दस बजे रात्रि को समिति से चोरी से यूरिया की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा। वाहन में लदी खाद को खड्डा थाने ले जाया गया है।
किसानों में आक्रोश
एक तरफ किसान यूरिया के लिए परेशान हैं, वहीं सरकारी संस्थान के लोग आपदा में फायदा कमाने में लगे हैं। गन्ना विकास समिति खड्डा में यूरिया खाद किसानों के लिए लायी गयी थी। गंडक नदी पार के किसान कई दिन से खाद के लिए चक्कर काट रहे थे, लेकिन जिम्मेदार टालमटोल कर रहे थे। किसानों को पता चला कि रात में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है, जिसके बाद उन्होंने निगरानी की और कालाबाजारी को पकड़ लिया।

घटना का विवरण
रात्रि लगभग दस बजे समिति का गोदाम खोलकर टेम्पो और बोलेरो आदि वाहनों में यूरिया लोडकर भेजा जा रहा था। किसानों ने पकड़ लिया तो कालाबाजारी करने वाले लोग हाथापाई पर उतर गए, लेकिन किसानों ने वाहनों को जाने नहीं दिया। खाद लदी वाहनों को खड्डा थाने लाया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। किसान कालाबाजारी के लिए जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।
बाबा की रिपोर्ट —










