न्याय के लिए अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएगा शिकायतकर्ता।।
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—-
कुशीनगर जनपद के खडडा विकास खंड के ग्राम नौतार जंगल निवासी लक्ष्मण उर्फ मुसहर ने आरोप लगाया है कि उसकी मां मुनिया देवी के नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की राशि 1.20 लाख रुपये तत्कालीन ग्राम सचिव उदयभान शर्मा द्वारा धोखाधड़ी और कूटरचना के माध्यम से दूसरे के बैंक खाते में भेजकर हड़प ली गई। लक्ष्मण ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद सचिव ने मुन्नी पत्नी गोबरी के बैंक अकाउंट में तीन किस्तों में यह राशि भेजी।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
लक्ष्मण ने दस दिन पूर्व जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू की गई। लेकिन अभी तक आरोपी सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न ही प्रार्थी को जांच की कोई जानकारी दी गई है। लक्ष्मण का आरोप है कि सचिव पर और भी सरकारी आवास का धन दूसरे के खाते में भेजकर धन निकालने का आरोप है।असली वारिस होने के बावजूद आवास से वंचित किया गया।इस धोखाधड़ी के चलते आज भी झोपड़ी में गुजर बसर करना पड़ रहा है।
शपथ पत्र के साथ पुनः शिकायत
लक्ष्मण ने क्षुब्ध होकर शपथ पत्र के साथ पुनः शिकायती पत्र भेजकर सचिव सहित जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि जांच में दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
अब न्याय के लिए परिवार सहित मुख्यमंत्री के जन सुनवाई में जाएगा पीडित ।।
खंड विकास अधिकारी का बयान
खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि जांच जिला स्तर से चल रही है। बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य कागजात जिले पर भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि आधार के जरिए एयरटेल बैंक में खाता खोलकर पैसा भेजा गया था।
बाबा की रिपोर्ट —










