तेंदुआ के हमले से घायल बच्चे का हाल जानने पहुंची रेंजर अमृता चंद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

खडडा वन क्षेत्र के गंडक नदी पार के बाढ़ प्रभावित गाँव शिवपुर में शनिवार को तेंदुआ के हमले से घायल बच्चे का हाल जानने के लिए रविवार को खडडा की रेंजर अमृता चंद वन कर्मचारियों के साथ गाँव पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घायल बच्चे अंकुर के घर पहुंचकर कुशल क्षेम लिया।

*कोई पदचिह्न नहीं मिला*

रेंजर अमृता चंद ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, लेकिन गन्ने की फसल और पानी होने के कारण जानवर का कोई पदचिह्न नहीं मिला। इससे यह पता नहीं चल सका कि हमला करने वाला जानवर कौन था।

*लोगों को सतर्क रहने की अपील*

रेंजर ने बताया कि सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल के पास होने के कारण वन्यजीव भटक कर रिहाइशी इलाके में आ सकते हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें और वन्यजीवों के हमले से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

*विधायक ने भी अस्पताल पहुंच बच्चे का जाना था हाल-

गौरतलब है कि शनिवार की रात विधायक विवेकानन्द पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर घायल बच्चे का हाल जाना था और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। बच्चे का इलाज कर लिया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!