Post Views: 48
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
पडरौना नगर के हनुमान चौक भरवलिया पर श्री नव दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक गोलू दबंग, सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रृष्टि दुबे और सुशील दादा की प्रस्तुति से भक्तिमय झांकी का आयोजन होगा।
*कार्यक्रम के आयोजक*
श्री नव दुर्गा पूजा सेवा समिति के संरक्षक अंजनी कुमार मिश्र और सदस्यगण रजत मिश्र, मानस मिश्र विराट ने इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरण में भजन-कीर्तन और देवी-देवताओं की भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
*जागरण की विशेषताएं*
जागरण में श्रद्धालु देर रात तक माता के भजनों में डूबे रहेंगे। कार्यक्रम में गणपति और अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर भजन गायकों की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बनेगा।
*कार्यक्रम में आमंत्रण*
कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि इस भव्य जागरण में शामिल होकर श्रद्धालु माता की भक्ति में सराबोर हो सकते हैं।
बाबा की रिपोर्ट —
