Post Views: 60
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट
पूर्वांचल स्कूल केयर एसोशिएसन, की एक बैठक मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल पब्लिक स्कूल खडडा के परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में ब्लाक और तहसील ईकाई का गठन किया गया।
*विधायक और जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ*
बैठक का शुभारंभ विधायक विवेकानंद पांडेय और जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में तहसील और ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया।
तहसील और ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी*
तहसील कार्यकारिणी में संरक्षक अर्जुन गिरी, अध्यक्ष रविलाल कुशवाहा और अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। ब्लाक कार्यकारिणी में संरक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्र, अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।
*विधायक और जिलाध्यक्ष ने दी बधाई*
विधायक विवेकानंद पांडेय ने पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वांचल स्कूल केयर एसोशिएशन प्रबंधक और प्रधानाचार्यों का एक मजबूत संगठन है।
जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि एकजुटता से ही संगठन को मजबूती मिलती है।
*नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी गई बधाई*
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबंधक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
