Post Views: 78
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट -+
श्री बुलहवा बाबा शिक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में स्व. शारदा प्रसाद गुप्त की स्मृति में रविवार को खडडा ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय देवरिया बृजेश मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित डॉ. शंकर दयाल पाठक और अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन खडडा डॉ. निलेश मिश्र ने की।
*912 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया*
इस आयोजन में खड्डा ब्लॉक के 20 विद्यालयों के कुल 912 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तीनों वर्गों (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) से बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागी तथा भाषण प्रतियोगिता में 44 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
*प्रतियोगिता के परिणाम*
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अनुकर्ष राज तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हर्ष शर्मा प्रथम और सब जूनियर वर्ग में आयुष राज यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कशिश जायसवाल प्रथम, जूनियर वर्ग में अंशिका यादव प्रथम और सब जूनियर वर्ग में अंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राधा कुशवाहा प्रथम, जूनियर वर्ग में अंगीरा शर्मा प्रथम और सब जूनियर वर्ग में नरगिस खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
*अतिथियों का संबोधन*
मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी बच्चों की उत्कृष्ट भागीदारी प्रेरणादायी है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. शंकर दयाल पाठक ने कहा कि परिश्रम और निरंतर अभ्यास से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
अध्यक्ष डॉ. निलेश मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज और शिक्षा जगत दोनों के लिए प्रेरणादायी हैं।
*आयोजन समिति का स्वागत*
आयोजक आनंद कुशवाहा, सह-आयोजक डॉ. अखिलेश्वर कुमार गुप्त और छितौनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
बाबा की रिपोर्ट
