Newsalert9
कुशीनगर
जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने जनपद के किसानों से अपील करते हुए बताया है कि आगामी धान खरीद वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल http://fcs.up.gov.in पर किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र या मोबाइल एप्प ‘किसान मित्र से रजिस्ट्रेशन करा सकते है। धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रू0 प्रति कुन्तल एवं धान (ग्रेड-ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रू0 प्रति कुन्तल है। रजिस्ट्रेशन के समय किसानों को अपनी खतौनी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक है। यदि रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आती है तो कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी में कार्यरत सुनील कुमार उपाध्याय (कनिष्ठ सहायक) के मो0नं0- 9517456546 या टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर सकते है, इसके अतिरिक्त विपणन शाखा में कार्यरत विपणन निरीक्षक / क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से भी सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
