न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में किडनी निकाले जाने के मामले में जांच टीम का बड़ा खुलासा -किडनी निकालने की बात निकली गलत —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर जिले के कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में किडनी निकाले जाने के मामले में डीएम द्वारा गठित जांच टीम की जांच रिपोर्ट सामने आई है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज की किडनी निकालने की बात सही नहीं पायी गई है। उक्त मामले में नेबुआ नौरगिया पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्जकर एक व्यक्ति को जेल भेजा गया था।

जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शिकायतकर्ता अलाउद्दीन के अनुसार, दिनांक 13 अप्रैल 2025 को न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में पथरी के इलाज के लिए ऑपरेशन किया गया था, जिसमें 14 अप्रेल को अस्पताल संचालक द्वारा आपरेशन कर उनकी किडनी निकाल ली गई थी। हालांकि, जांच टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य से इसकी पुष्टि नहीं होती है।जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि मरीज की किडनी निकालने की बात झूठी है। जांच टीम ने पाया कि दिनांक 25 मई 2025 को मरीज के दोनों किडनी मौजूद थे, जो अस्पताल द्वारा प्रस्तुत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से स्पष्ट है। यह शिकायतकर्ता के बयान को मिथ्या साबित करता है।

अस्पताल के पंजीकरण पर सवाल

जांच टीम ने पाया कि न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का पंजीकरण दिनांक 30 जुलाई 2025 है, जबकि शिकायतकर्ता का ऑपरेशन इससे पहले हुआ था। यह क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 का उल्लंघन है।

इस पूरे मामले में जांच टीम की रिपोर्ट सामने आने के बाद नया मोड़ आ गया है।

जांच टीम में शामिल थे —

डा० आर०डी० कुशवाहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एवं डा० सीमांत कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०स्वा० के०, नेबुआ नौरंगिया, (कोटवा)।

विरोधाभास —

पीडित ने दावा किया था कि 14 अप्रेल 2025 को उसकी किडनी निकाल ली गयी। जबकि 25 मइ 2025 के अल्ट्रासाउंड  रिपोर्ट में दोनो किडनी मौजूद होने की बात कही गयी है।

बाबा की रिपोर्ट -जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!