डीजे बायकाट -से–बचे धन से कराया बृहद भंडारा।
श्री सांवरिया जन्माष्टमी बाल युवा सेवा समिति खडडा की उत्कृष्ट पहल —
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले के खडडा नगर में एक समिति के युवाओं ने जन्माष्टमी के अवसर पर डीजे का बहिष्कार कर एक अनोखा उदाहरण पेश किया है। युवाओं ने डीजे की तेज आवाज से होने वाले शोर प्रदूषण और लोगों की कठिनाई को देखते हुए इस बार डीजे का प्रयोग नहीं किया।इसके बचे धन से वृहद भंडारा कराया।
बचे धन से कराया भोजन
युवाओं ने डीजे पर होने वाले खर्च को बचाकर लोगों को भोजन कराया। इस पहल की हो रही प्रशंसा और इससे सीख लेनी चाहिए। श्री सांवरिया जन्माष्टमी बाल युवा सेवा समिति के युवाओं ने कीर्तन-भजन सहित मूर्ति विसर्जन किया डीजे के प्रयोग से दूरी बना ली।
अनुकरणीय उदाहरण
इस पहल की प्रशंसा करते हुए डाक्टर निलेश मिश्रा ,शशी डालमिया,अमरचंद मद्धेशिया, सुभाष गुप्ता, शिवकिशोर लाल श्रीवास्तव, अवधेश दुबे,भोला,गोविन्द सिंह आदि लोगों ने कहा कि यह एक अनुकरणीय उदाहरण है। युवाओं ने ध्वनि प्रदूषण रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्री सांवरिया जन्माष्टमी बाल युवा सेवा समिति के जागरूक युवा साथियों राजन जायसवाल, अश्विनी दुबे, सैम जायसवाल, माही, आदित्य, किशन, अभिषेक, आदर्श, शिवाय एवं सहयोगी जनों का यह सद्प्रयास ध्वनि प्रदूषण रोकने में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रशंसा
इस पहल की प्रशंसा करते हुए लोगों ने युवाओं को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। यह एक अच्छा उदाहरण है जो अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकता है।
न्यूज अलर्ट 9 पोर्टल ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।
बाबा की रिपोर्ट —
