सीतापुर में गन्ना पर्यवेक्षक से मारपीट के विरोध में छितौनी मे  प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

छितौनी के गन्ना विकास परिषद में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, अराजक तत्वों पर कार्यवाही की मांग।

सीतापुर में गन्ना पर्यवेक्षक के साथ हुई मारपीट के विरोध में छितौनी के गन्ना विकास परिषद में पर्यवेक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गन्ना विकास परिषद रामगढ़ सीतापुर में अराजक तत्वों द्वारा की गई मारपीट, गाली गलौज और शासकीय अभिलेखों को क्षति पहुंचाने के विरोध में किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने अराजक तत्वों पर विधि पूर्वक कार्यवाही की मांग की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सरकारी अधिकारियों के काम करने के मनोबल को तोड़ने का काम करती हैं।

गन्ना विकास निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने कहा, “हमें अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। हमें अपने काम करने के लिए सुरक्षित माहौल चाहिए।”

इस अवसर पर राजू यादव, रामसेन यादव, रवी कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, गणेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, भागवत सिंह और नवल मिश्रा मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण विन्दु—

  • गन्ना पर्यवेक्षक से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन
  • अराजक तत्वों पर विधि पूर्वक कार्यवाही की मांग
  • अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
  • सरकारी अधिकारियों के काम करने के मनोबल को तोड़ने का काम
  • गन्ना विकास परिषद के अधिकारियों ने की मांग

डी के कुमार कि रिपोर्ट——-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

error: Content is protected !!