—-गन्ना शोध संस्थान सेवरही के वैज्ञानिको के जांच में ,जल निकासी न होने को बताया मुख्य कारण ।
Newsalert9
खडडा (कुशीनगर)
चीनी मिल के ग्रामों में गन्ना फसल का निरिक्षण किया गया। गन्ना शोध संस्थान सेवरही के कृषि वैज्ञानिक डा. विनय मिश्रा और डा. कृष्णा नंद ने निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बरसात का पानी खेतों में भरने से जल जमाव से फसल सुख रही है।

निरिक्षण में अनुमानित 1800 हेक्टर गन्ना फसल में जल जमाव पाया गया। जल जमाव के कारण तेज धूप में पानी गरम होने से फसल को नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, पानी भरने से जड़ें सड़ जाती हैं, जिससे गन्ना तेजी से सूख रहा है। जल निकासी न होना मुख्य कारण है।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एन पी सिंह और केन हेड सुधीर कुमार ने बताया कि जल भराव के कारण फसल पर किसान स्प्रे नहीं कर पाते। इसके लिए चीनी मिल में ड्रोन मंगाए गए हैं, जिससे किसान ड्रोन से स्प्रे करा सकते हैं। चीनी मिल सदैव किसानों का सहयोग में साथ रहेगी।
अनुरोध व सुझाव–
किसानों से अनुरोध है कि शरद कालीन बुवाई अधिक से अधिक करें, जिससे पैदावार बढ़ेगी और कीट-रोग का प्रभाव कम होगा। ट्रेंच या रिंग पिट विधि अपनाएं और समय पर मिट्टी चढ़ाएं, जिससे जल भराव में भी फसल सुरक्षित रहेगी।
मुख्य विन्दु—
- गन्ना शोध संस्थान सेवरही के वैज्ञानिकों ने किया निरिक्षण
- जल जमाव से फसल को नुकसान
- जल निकासी न होना मुख्य कारण
- 1800 हेक्टर गन्ना फसल प्रभावित
- चीनी मिल में ड्रोन से स्प्रे की व्यवस्था
- किसानों से शरद कालीन बुवाई का अनुरोध।
