मासूम सकुशल बरामद ।
(गुड वर्क)
Newsalert9
कुशीनगर
23 सितंबर 2024
कुशीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी करके शादी कराने और बच्चा बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया है।

शिकायतकर्ता कमलेश पुत्र फागू निवासी ग्राम सिरसिया दीक्षित ने थाना पडरौना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी और 6 माह के नवजात शिशु का अपहरण कर लिया गया है और राजस्थान में शादी करा दी गई है, और बच्चे को बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर उसके संरक्षक/पिता की सुपुर्दगी में दे दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
- राधे पुत्र हरिहर, साकिन जंगल लुअठहा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
- सुनील पुत्र डन्डैल, साकिन त्रिकुनिया थाना भमोरा जनपद बरेली
- सतेंद्र पुत्र रमेश, साकिन रफियाबाद थाना भमोरा जनपद बरेली
बरामदगी–
एक अदद टीयूवी कार (UP78EH9324)
नगद 10,000 रुपये
तीन अदद स्मार्ट फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक पडरौना कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह
उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय
उपनिरीक्षक रविकान्त सिंह
कांस्टेबल रविप्रकाश सिंह
कांस्टेबल पंकज यादव
कांस्टेबल रमेश पाल
कैसे करते हैं वारदात——
पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुरुषों की शादी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की लड़कियों से कराते थे। इसके बदले में उन्हें पैसा मिलता था। यदि किसी महिला का बच्चा होता था, तो वे उसकी जानकारी को गुप्त रखकर उस महिला की शादी करा देते थे और बच्चे को उचित दाम पर बेच देते थे।
