(स्वागत)
केन्द्रीय मंत्री ने कहा रेल लाइन के साथ छितौनी से -तमकुही तक रोड का सपना भी होगा साकार।
इस परियोजना से यूपी -विहार दोनो का सर्वांगीण विकास होगा ।
Newsalert9
कुशीनगर
छितौनी-तमकुही रेल परियोजना को बजट दिलाकर पुनर्जीवित करने पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का भव्य स्वागत करते हुए लोगों ने मांग पत्र सौंपा ।श्री दुबे सीमावर्ती क्षेत्रों के भ्रमण पर थे।
खड्डा ब्लाक के गांव नरकहवा में छितौनी तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत किया। यह स्वागत समारोह छितौनी तमकुही रेल परियोजना को बजट मिलने की खुशी में आयोजित किया गया था।
बोले केन्द्रीय मंत्री—-
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में रेल कनेक्टिविटी को लेकर काम हो रहा है। यह परियोजना बंद हो गई थी, लेकिन रेल मेरे मांग पर रेल मंत्री ने पुनः इस परियोजना को बजट देकर शुरू किया है। इस परियोजना को अधिक से अधिक बजट दिलाकर जल्द ही काम को पूरा कराया जाएगा।
इस परियोजना को पूर्ण होने से यूपी बिहार दोनों राज्यों में विकास का द्वार खुलेंगे। संघर्ष समिति का संघर्ष सराहनीय है। छितौनी से तमकुही तक रेल ही नही, रोड भी बनेगा तथा गंडक नदी में पिपरासी से लेकर बगहा तक पुल बनेगा।
स्वागत समारोह में मौजूद रहे—
संजय सिंह, अध्यक्ष, छितौनी तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति
शैलेश यदुवंशी
मेराज आलम
योगेश शर्मा
रामप्रवेश यादव
लालबहादुर यादव
छोटे यादव
विजय वर्मा
राजेन्द्र अग्रवाल
अजय रौनियार
सुबाष पहलवान आदि मौजूद रहे।।
डी के कुमार की रिपोर्ट ।।
