कुशीनगर पुलिस का बड़ा एक्शन: जाली नोटों के कारोबार में लिप्त 10 शातिर अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम होगी पुरस्कृत ।

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से:

05 लाख 62 हजार की जाली नोट

01 लाख 10 हजार रुपये नगद

नेपाल राष्ट्र की 3 हजार रुपये मुद्रा नगद

10 अदद नाजायज तमंचे

30 अदद जिंदा कारतूस

04 अदद सुतली देशी बम

13 अदद मोबाइल फोन

26 अदद फर्जी सिम

10 अदद फर्जी आधार कार्ड

10 अदद एटीएम कार्ड

08 अदद लैपटाप

02 अदद लक्जरी वाहन

बरामद किए गये हैं.

गिरफ्तार किए गये अभियुक्त —

1. मो. रफीक खान उर्फ बबलू खान, पुत्र मो. हनीफ, तरया रोड, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

2. नौशाद खान, पुत्र रियाजुल, वार्ड नं. 4, गांधी नगर, तमकुहीराज, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

3. मो. रफी अंसारी, पुत्र अब्दुल करीम, रकबा दुलमा पट्टी, थाना सेवरही, जनपद कुशीनगर

4. औरंगजेब उर्फ लादेन, पुत्र नूर मोहम्मद, झड़वा, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर

5. शेख जमालुद्दीन, पुत्र स्व. सरफुद्दीन, वार्ड नं. गांधी नगर, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

6. नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, पुत्र सरफुद्दीन, वार्ड नं. 4, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

7. रेहान खान उर्फ सद्दाम, पुत्र जामिल खान, वार्ड नं. 4, गुदरी मुहल्ला, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

8. हासिम खान, पुत्र हसन अली, हरिहरपुर, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

9. सेराज हशमति, पुत्र सदीक अंसारी, झड़वा, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर

10. परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, वार्ड नं. 4, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई है. थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही और थाना साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.इनको पुरस्कृत किया जाएगा ।

एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि —

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ थाना तमकुहीराज में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। इनके विरूद्ध पहले से अलग अलग थाना क्षेत्रों में कइ मुकदमें दर्ज है।इनकी अवैध संपत्ति कुर्क की जाएगी तथा गैगेस्टर एक्ट लगाया जाएगा। 

कार्यवाई में शामिल पुलिस अधिकारी —

 प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित शर्मा, राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान, मनोज कुमार पन्त थाना साइबर,व  थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना सेवरही सहित पुलिस टीम कार्यवाई में शामिल थी।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!