कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का दो दिवसीय जनपद भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह 27 सितंबर से दो दिवसीय दौरे पर जनपद में आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, शिक्षा संस्थानों, विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

27 सितंबर को प्रभारी मंत्री भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा प्रभारी मंत्री अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और निर्माणाधीन महाविद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। पॉलिटेक्निक और आईटीआई के संचालन की भी समीक्षा करेंगे।

28 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे, जिनमें यातायात समस्या, कानून व सुरक्षा, राजस्व विभाग, आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा, जनपद में नये विश्वविद्यालय/मेडिकल कालेज के संचालन की स्थिति शामिल हैं।

इसके अलावा प्रभारी मंत्री स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश करेंगे और जनपद में प्राप्त निवेश के प्रस्तावों की समीक्षा कर उद्यमी मित्रों और स्थानीय बैंकर्स के साथ चर्चा करेंगे। जन शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण की भी समीक्षा करेंगे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!