गंडक नदी खतरे के निशान पर,,लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी,,50 हजार लोग प्रभावित ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर के खडडा, व महराजगंज के निचलौल विकास खंड के एक दर्जन गाँव बाढ से घिरे।

खडडा क्षेत्र के मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर,हरिहरपुर,नरायनपुर ,महदेवा,सालिकपुर, विन्ध्याचल पुर गाँव सर्वाधिक प्रभावित ।

गंडक नदी  भारी उफान पर ,गांवों मे घुसने लगा बाढ का पानी, लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की दी जा रही चेतावनी।

कुशीनगर जनपद व महराजगंज जनपद सहित विहार में गंडक नदी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते नेपाल के देवघाट से लगभग 6 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़े जाने की जानकारी मिल रही  है। जबकि शनिवार की सुबह 10 बजे वाल्मीकि गंडक बैराज से लगभग 3,85000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। डिस्चार्ज बढने से नदी भैसहा गेज स्थल पर खतरे के निशान के करीब पहुँच गयी है।कुशीनगर के खडडा तहसील प्रशासन द्वारा बाढ प्रभावित गाँवों में मुनादी व लाउडस्पीकर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील कर रहा है। उपर से बारिश व नीचे बाढ का पानी लोगो के लिए मुसीबत बन गया है। आने वाले समय में नदी और विकराल रूप धारण करेगी ,इससे  बांधों पर दबाव बढ जाएगा।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!