—मंत्री ने कहा आचरण में सत्ता का अहंकार,दंभ, नहीं दिखनी चाहिए ।
—प्रभारी मंत्री ने जाली नोट प्रकरण में पुलिस की थपथपाइ पीठ।
Newsalert9
कुशीनगर
सुनिए मंत्री क्या बोले—
प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक में जनप्रतिनिधियों व पार्टी के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश मे आपकी सरकार है।जनता के विश्वास से हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।मै आपके लिए लड़ूंगा,परंतु किसी भी दशा में आपको विनम्रता नहीं छोड़नी है। जनता के बीच हमेशा विनम्र रहें,यह न जताए की हम प्रभारी मंत्री हैं या कुछ और हैं। आप सबकी विनम्रता ही भाजपा को और आगे ले जाएगी ।
उन्होंने कहा की योजनाएं बिना भेदभाव के जन-जन तक पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे और सभी योजनाओं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का फोकस इस जनपद के प्रति अधिक रहता है, इसलिए किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शिक्षा से संबंधित लाभों को सब तक पहुंचाने के लिए जीरो टोलरेंस के तहत कार्य करने की अपेक्षा की।
मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि फरियादियों से उचित व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का निदान तत्काल किया जाए।
बैठक में अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई और पुलिस अधीक्षक ने जनपद में की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया, जिनमें शामिल हैं:
- नकली नोट/फेक करेंसी गैंग का खुलासा
- फेक पासपोर्ट गैंग का खुलासा
- इनकाउंटर गौ तस्करी
- शराब तस्करी
- सीज किए गए वाहन
- चोरी के वाहनों की जब्ती
- साइबर ठगी के मामले
- थानों की साफ-सफाई
- विवेचनाओं में प्रगति
- जनसुनवाई
- वांछितों की गिरफ्तारी
- मिशन शक्ति
- बीट सिपाही
- धर्मांतरण मामले में की गई कार्यवाही
मंत्री ने जाली करेंसी और फेक पासपोर्ट पर की गई प्रवर्तन कार्यवाहियों की सराहना की।
इसके अलावा, मंत्री ने उद्योग विभाग द्वारा किए गए एमओयू पर शीघ्र प्रभावी किए जाने का निर्देश दिया और जिलाधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मंत्री के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया और कहा कि विकास परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
बाबा की रिपोर्ट
