Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट–
खडडा तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को वरिष्ठ सदस्य और एल्डर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा आयोजित की। शुक्रवार को गोरखपुर में उनका निधन हो गया था।
अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में तहसील के अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव, भानूप्रताप पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, अमियमय मालवीय, अनूप कुमार मिश्र, अरविंद पाण्डेय, गिरिजा शंकर पाण्डेय, अनील सिंह, ज्योतिर्मय मालवीय, अजय चौहान, पुण्डरीक मिश्र, कुमोदचंद शर्मा, अखिलेश पांडेय, दीनानाथ सिंह, नित्यानंद पांडेय, दयानंद मणि, देवेन्द्र कुशवाहा, गणेश तिवारी, मोहर्रम अली, हीरालाल कुशवाहा, संतोष गुप्ता, मोनू मिश्र, सतीश मद्धेशिया, संदीप यादव, कल्पना गुप्ता, शकुंतला सिंह, अजय गुप्ता, केश्वर कुशवाहा, विनोद यादव, नत्थू शर्मा, मनोज यादव, प्रदीप गुप्ता सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव व महामंत्री अवधेश कुमार यादव ने कहा, “चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव जी का निधन हमारे लिए बड़ी क्षति है। वे एक प्रखर कानून विद ,कुशल अधिवक्ता और समाज सेवक थे।”
अधिवक्ता संघ ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बाबा की रिपोर्ट—-
