Post Views: 219
Newsalert9 (कुशीनगर)
बबलू की रिपोर्ट–
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चक चिंतामणि में रविवार की रात्रि में अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में आग लग गई। इस आग में तीन किसानों – अयोध्या कुशवाहा, शंकर प्रसाद यादव (मास्टर) और ध्रुवनरायन पटेल की फसल जलकर राख हो गई।
सुबह जब लोग और बकरी चरवाहे खेत के पास गए, तब किसानों को आग लगने की जानकारी मिली। इस घटना से किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।फसल के साथ इनके अरमान भी चल गये हैं।
मदद की आस।।
किसानों ने आग लगने के कारणों की जांच की मांग की है और सरकार से मुआवजे की अपेक्षा की है।
बबलू की रिपोर्ट—
