कुशीनगर डीएम की कार्यशैली के मुरीद हुई जनता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फरियादियों के पास तक स्वयं चलकर पहुंच रहे हैं डीएम।

Newsalert9 (कुशीनगर)

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अपने कार्यकक्ष में जनता दर्शन में आए जनसामान्य की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उसका त्वरित निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवशेष प्रार्थना पत्रों को त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

जनता की समस्याओं को सुनने के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक पी के राय, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!