Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले के कसया के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार की देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल तस्कर की पहचान मकसूद पुत्र सुभान निवासी ग्राम पुरखास थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर गोवंश को बिहार ले जाने की तैयारी में हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना रामकोला और थाना खडडा की संयुक्त पुलिस टीम ने एयरपोर्ट रोड कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। रात दो बजे एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पिकअप सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक लकड़ी का ठीहा, एक बांका और 400 रुपये नगद बरामद किए। पिकअप वाहन से छह गोवंश भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तस्कर गोवंशीय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जा रहा था।
कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, उप निरीक्षक गौरव शुक्ला, उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी, उप निरीक्षक बबलू सोनकर और उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव शामिल रहे।
सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि मामले में गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
बाबा की रिपोर्ट —










