Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विधायक खडडा विवेकानंद पांडेय को सौंपकर ,टेट परिक्षा हेतु सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चिन्ता जताते हुए ,मदद की मांग की है।
*क्या है मांग?*
मांग पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 1 सितंबर 2025 को निर्णय दिया है कि 5 वर्ष से अधिक सेवा वाले शिक्षकों को 2 वर्ष के भीतर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण करना होगा। संघ ने मांग की है कि 2011 से पूर्व नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों को टेट परीक्षा से मुक्त किया जाए।
*विधायक का आश्वासन*
विधायक विवेकानंद पांडेय ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि मांग पत्र को प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह शिक्षकों के साथ हैं और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार भी शिक्षकों के साथ है।
*शिक्षकों की चिंता*
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से शिक्षकों में सेवा सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त हो गई है। कई शिक्षक अवसाद में आ गए हैं। संघ ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान करे।
*मौजूद रहे शिक्षक*
इस अवसर पर तेजप्रताप सिंह, पारस नाथ साहनी, वेद प्रकाश गुप्त, श्याम सुंदर बर्मा, मुमताज अली, अमित कुमार तिवारी, बृजमोहन, मसुद अख्तर, तसौवर हुसैन, गया बोध सैनी, राकेश मिश्रा, राजाराय, विजय प्रकाश मौर्य, प्रमोद, सुरेंद्र गुप्त, आदित्य, विधासागर, गुलाब चंद यादव, नवीन गोड, दिनेश यादव, संजय उपाध्याय, सुनिल श्रीवास्तव, मनीष गुप्त, मनोज, जनार्दन, नागेश्वर वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
