Post Views: 398
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट–
पशु तस्करी और अन्य अपराधों में संलिप्तता के मामले में हुई उच्चस्तरीय जांच के आंच में झुलसे दो इंस्पेक्टर और छह एसआई का तबादला कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत यह कार्रवाई की गई है।
*इनका हुआ तबादला*
इंस्पेक्टर अमित शर्मा और सुशील कुमार शुक्ला को सीआईडी विभाग में ट्रांसफर किया गया है।
इसके अलावा एसआई पवन सिंह को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसआई गौरव शुक्ला और एसआई अरविंद को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय जालौन, एसआई मंगेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय लखनऊ, एसआई अरसलान अहमद और एसआई अनुराग शर्मा को राज्य अपराध ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है।
*क्या है मामला?*
उक्त वर्दी वालो पर जनपद में रहने के क्रम में गंभीर आरोप लगे थे।चर्चा है कि किसी अपराधी के पास से तमाम पुलिस कर्मचारियों के काले कारनामे की लिस्ट उच्चाधिकारियो को प्राप्त हुई ,थी। हाल में गोरखपुर में हुई जघन्य हत्या के बाद , पशु तस्करी के तार कुशीनगर जनपद के कुछ पुलिस वालों से जुड़े होने की बात सामने आयी थी।कुछ दिन पहले ही इन्सपेक्टर अमित शर्मा सहित 25 पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर किए गए थे।
आने वाले समय में कुछ और वर्दी वाले कार्यवाई के जद मे आ सकते हैं। इसके बाद इन लोगों की धुकधुकी बढ गयी है।
नवागत एसपी का तेवर देख सहम गये हैं जुगाड़ु पुलिस कर्मचारी । एसपी केशव कुमार की कड़क व बेहद इमानदार छबि की चर्चा खूब हो रही है।
बाबा की रिपोर्ट —
