खडडा व छितौनी क्षेत्र में दस घंटे से बिजली सप्लाई ठप्प। निर्जला तीज ब्रत करने वाली महिलाएं परेशान ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दस घंटे में फाल्ट ठीक नहीं कर पाया विद्युत विभाग ।

Newsalert9

कुशीनगर

जनपद के खडडा क्षेत्र में रात्रि ढाई बजे से विजली सप्लाई ठप्प हो गयी है।ऐसे मे निर्जला तीज व्रत कर रही महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बृहस्पतिवार की रात्रि 2-40 बजे अचानक तैतिस हजार लाइन में खराबी आ गयी ,इसके बाद खडडा व छितौनी उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओ के घरों की बिजली गुल हो गयी।शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बहाल नहीं हो सका है।उपभोक्ताओ का कहना है कि दस घंटे में विद्युत विभाग फाल्ट नहीं ठीक कर पाया है,अक्सर इस तरह की परेशानी उठानी पड़ती है।शुक्रवार को तीज ब्रत धारी महिलाओं को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।लोगो सवाल उठा रहे हैं कि बार बार होने वाली फाल्ट का स्थाई समाधान क्यों नहीं हो पाता है,समय रहते पेड़ो के डालियो की कटाइ क्यों नहीं किया जाता है।खबर लिखे जाने तक सप्लाई बहाल नहीं हो पायी है लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!