

Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने बृहस्पतिवार को तमकुहीराज मे मलिन बस्ती एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रों व जनता से संवाद कर उनकी बातों को सुना,तथा विकास कार्यो की हकीकत से रूबरू हुए,जनता की समस्या का त्वरित निस्तारण करने को कहा । इस अवसर पर विधायक पीएन पाठक सहित डीएम,एसपी, सीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार को तय कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा का काफिला तमकुहीराज कस्बे के प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित मलिन बस्ती में पहुंचा ,यहाँ पैदल चलते हुए मंत्री जनता के पास पहुंचे और मलिन बस्ती की महिलाओ से आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, साफ सफाई, बिजली, सड़क, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली।महिलाओ के द्वारा जो समस्या बताइ गयी उसके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी पात्रो को सरकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाने को कहा ।
इसके बाद मंत्री नव निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास पहुंचे,तथा छात्रावास कक्ष, शौचालय व छात्रावास परिसर का निरीक्षण कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। पढाइ कर रही छात्राओं से वार्ता कर उनकी बातों को सुना।प्रभारी मंत्री ने बच्चियो को प्रोत्साहित किया ।
