कुशीनगर जिले से होकर  11 कुन्तल से ज्यादा चांदी की खेप विहार सीमा में पहुंची। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विहार की गोपालगंज पुलिस ने पकड़ा,एक तस्कर हिरासत में ।

मथुरा से सीतामढ़ी जा रहा था चांदी।

बिहार पुलिस के हिरासत में आरोपी

Newsalert9

कुशीनगर -उत्तर प्रदेश

मथुरा से कुशीनगर जनपद के रास्ते तस्करी कर विहार में पहुँच गयी एक करोड़ मुल्य की ग्यारह कुन्तल चांदी।यूपी पुलिस को नहीं लगी भनक। विहार पुलिस माल बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर  पूछताछ कर रही है।

कुशीनगर जनपद से सटे विहार गोपालगंज जिले की कुचायकोट थाने की पुलिस ने बल्थरी चेक पोस्ट पर ,यूपी से विहार में पहुंची एक बस को रोककर तलाशी ली तो हैरान रह गयी,बस मे एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर चांदी का आभूषण लेकर यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तथा बोरों मे भरे सफेद धातु व जेवर को जप्त कर  वजन कराया तो 11 कुन्तल 18 किलो 420 ग्राम हुआ। चांदी लेकर जा रहे व्यक्ति की पहचान मुन्ना कुमार निवासी जिला सीतामढ़ी के रूप में हुई ।पूछताछ मे इसने यूपी के मथुरा से चांदी की खेप सीतामढ़ी ले जाने की जानकारी दी ।पुलिस के बैध कागजात मांगने पर मुन्ना कुमार नहीं दे पाया,इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। 

बोले कुचायकोट के थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में यूपी से आ रही बस की तलाशी के दौरान चांदी जैसा धातु की बरामदगी हुई है।हिरासत मे लिए गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!