बरामद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।।
पहचान करने में जुटी पुलिस ।।
Newsalert9
कुशीनगर-उत्तर प्रदेश
हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे झाड़ियों मे लगभग 20 वर्षीय अज्ञात यूवती की शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के नाक में इलाज के समय लगने वाला रायल्स ट्यूब लगा हुआ था।
शनिवार की शाम लगभग 4 बजे थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के पनियहवा ढाला के पहले एक जमीन में उगे घनें झाड़ी में एक युवती का शव लोगों ने देख कर शोर मचाया ,तो भीड़ जुट गयी। इसकी सूचना हनुमानगंज एस ओ अजय पटेल को हुई तो वे फोर्स के साथ मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले लिए। मृतका के शरीर पर काले रंग की समीज -सलवार थी।इलाज के समय प्रयोग होने वाला रायल्स ट्यूब लगा हुआ था। पुलिस को शव के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे पहचान हो सके।पुलिस ने पहचान हेतु प्रयास किया परंतु कोई सफलता नहीं मिली । शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया ।
क्या बोले थानाध्यक्ष हनुमानगंज ।।
थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो सकी है। यूवती के नाक पर रायल्स ट्यूब लगा था। प्रथम दृष्टया प्रतित हो रहा है कि गंभीर हाल में बीमार होने पर इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा। हर पहलुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है।शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
आनंद कुशवाहा की रिपोर्ट
