अधेड़ पर सात वर्ष की बच्ची को अगवा कर  दुष्कर्म का लगा आरोप।भीड ने दो घंटे तक बंधक,बनाकर पीटा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को मुक्त कराकर हिरासत में लिया। मुकदमा दर्ज।

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव की 7 वर्षीय बच्ची को उसके घर से एक अधेड़ द्वारा  एक किलोमीटर दूर नहर की पटरी के झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।आरोपी को  लोगों ने हाथ पैर बांध कर बंधक बना लिया।मामला दो समुदाय का होने के चलते क्षेत्र में तनाव के हालात बन गये। सोशल मीडिया पर भीड़ से घिरे व्यक्ति को  बचाने के लिए जूझ रहे पुलिस वालो का विडियो वायरल हो गया ।  सूचना पर एसडीएम व सीओ सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची और किसी तरह भीड़ से आरोपी को बचाकर थाने ले गयी।इसके बाद बच्ची व उसके माता पिता को थाने बुलाया गया ,जहाँ पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

____________________________

क्या बताया बच्ची को बचाने वाले व्यक्ति ने।

सबसे पहले मौकाए वारदात पर पहुचने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह शनिवार शाम को बाजार करके दो अन्य लोगों के साथ मुख्य पश्चिमी गंडक नहर कॆ सड़क से आ रहा था,इसी दरम्यान नहर के किनारे झाड़ियों में किसी बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दिया,कौतुहल बस जब पहुचा तो एक अधेड़ व्यक्ति बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था।जब उसे डांटा तो वह उठा और पैन्ट का चैन बंद किया।वहां से भागने की कोशिश करने लगा शोर सुनकर और लोग पहुँच गये उसे पकड़ लिया गया । जमीन पर पड़ी बच्ची को उठाया गया वह रो रही थी।

___________________________

बच्ची व उसकी मां तथा दादी ने क्या बताया ,यह जानिए।

लोगों की भीड़ व अफरा तफरी देख मां की गोद में बैठी बच्ची साफ साफ कुछ बता नहीं पा रही थी उसने इतना जरूर कहा की चोट लगी है। बच्ची की मां का कहना था ,कि उसकी बच्ची का किडनैप कर एक व्यक्ति नहर किनारे ले गया था नीचे जमीन पर गिराया हुआ था। बच्ची के दादी ने तो साफ साफ दुष्कर्म किए जाने की बात कही है।

___________________________

इस मामले में दुसरी कहानी भी चर्चा में है।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जिस पर बच्ची के साथ गलत करने का आरोप बुजुर्ग पर लग रहा है यह सरासर गलत है। उक्त व्यक्ति बुजुर्ग हैं तथा नाती पोते वाले है।चर्चा यह भी है कि आरोपी बाइक नहीं चलाता है।कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइक चलाता है और बाइक से बच्ची के घर के रास्ते आ रहा था ,और बाइक से बच्ची को चोट लग गयी थी उसका इलाज कराने ले जा रहा था ,इसी मामले को कुछ लोगों ने अपहरण करने सहित दुष्कर्म आदि की अफवाह फैला दिया ।भीड़ द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की बांधकर पिटाइ की गयी । हिन्दू मुस्लिम का एंगल  ढूढ क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश हुई।इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।

____________________________

क्या बोली पुलिस ।

कुशीनगर पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर लिया गया है। आरोपी हिरासत में है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!