खडडा रेलवे स्टेशन पर मृत पाए गये युवक की पहचान विहार के परसौनी निवासी दिलीप खरवार के रूप में हुई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जीआरपी के सजगता से शीघ्र पहचान हो गयी ।

Newsalert9

कुशीनगर

रविवार को खडडा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जीआरपी  पडरौना/पनियहवा चौकी प्रभारी रामदयाल यादव ने छानबीन शुरू किया तो मृतक की पहचान दिलीप खरवार ग्राम परसौनी वार्ड सख्या 2 थाना चौतरवा (बगहा)विहार के रूप में हुई ।दिलीप के घर पर पत्नी नीलम व एक छोटा बच्चा है। पत्नी के मुताबिक दिलीप हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) मे मजदूरी करते थे ,पहले से विमार थे । हल्द्वानी में   तबियत खराब हो गयी थी। साथ के लोगों ने ट्रेन से घर भेजा था ,खडडा में मृत पाए गये हैं।

जीआरपी चौकी प्रभारी रामदयाल यादव ने बताया ।

मृतक की पहचान  विहार के परसौनी गाँव के रहने वाले दिलीप खरवार के रूप में हुई है। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुँच गये हैं। मृतक के पास कप्तानगंज से खडडा तक का रेल टिकट मिला है। बिमारी से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट हो जाएगा‌।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!