Post Views: 97
जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया।

Newsalert9
कुशीनगर
रविवार की सुबह खडडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक युवक का शव पड़ा था। सूचना पर जीआरपी के जवान पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।मृतक के शरीर पर टीशर्ट व हाफ पाइंट था,एक बैग में कपड़ा था। जेब में दवा व दवा की पर्ची तथा कुछ पैसे थे,रेलवे का टिकट भी मिला है।अभी युवक की पहचान नहीं हो पायी है। मौत कैसे हुई पुलिस छानबीन कर रही है।
