Newsalert9
पकड़ी बाजार (देवरिया)
थाना सुरौली क्षेत्र के उसरा बाजार निवासी उमाशंकर की पुत्र वधू के साथ पड़ोसी गांव परसा जंगल के निवासियों ने क्रूरता की। पीड़िता मानसिक रूप से बीमार है। आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर डंडे से पीटा और उसके पति को भी पीटा।महिला को गर्म लोहे से दागा गया ।
पीड़िता के ससुर उमाशंकर ने थाना सुरौली में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्र वधू को पड़ोसी गांव परसा जंगल के निवासी कमलेश यादव आदि लोगो ने पेड़ में बांधकर डंडे से मारा-पीटा,गर्म लोहे से दागा।उसके पति को भी पीटा गया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों – कमलेश यादव, प्रभुनाथ यादव, धर्मेंद्र यादव, शेषनाथ यादव और दुल्लम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थाना सुरौली पर मामला संख्या 181/2024 धारा 115(2), 118(2), 127(2), 74 भादवि के तहत दर्ज किया गया है।
देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया–
5 लोगो को गिरफ्तार पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
पकड़ी बाजार से धिरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट—
