newsalert9
रूद्रपुर (देवरिया)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुद्रपुर का वार्षिक सम्मेलन बृहस्पतिवार को उप नगर के रामजी सहाय पीजी कालेज के सुमित्रा सभागार में ,वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के मूल्य विषय पर विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए तहसील अध्यक्ष मणिन्द्र नारायण सिंह उर्फ मोनू ने की।
मुख्य अतिथि ने कहा—
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता अपने को अभी संक्रमण से बचाए हुए जिंदा है। यह अपनी लेखनी के दम पर समाज व क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करती है। लोक तंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा बड़े-बड़े लोगों की कमियों को उजागर कर उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है।
विशिष्ट अतिथि बोले–
विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि पत्रकारिता का मूल्य अखबार की विश्वनीयता से बनी है। अन्याय को उजागर कर आम जनता को न्याय दिलाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारिता प्रशिक्षण की एक पाठशाला है, जिसके लेखनी से पत्रकार सर्वत्र पूजे जाते हैं।
विशिष्ट अतिथि डाक्टर रतन पाल सिंह ने कहा —
ग्रामीण पत्रकारिता का पत्रकार कलम का वह सिपाही होता है जो सच्चाई को कम संसाधनों के बीच अपने लेखनी के दम पर उजागर करता है।
विशिष्ट अतिथि छठे लाल निगम ने संबोधन में कहा–
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है,संगठन ने पत्रकारो के हित में अमूल्य योगदान दिया है।
प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश पांडेय ने कहा
कि पत्रकारिता विचारों की अभिव्यक्ति है वह समाज का आईना होता है।
गोष्ठी को कैप्टन विरेन्द्र सिंह, पौहारी शरण राय ने संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकारिता व पत्रकारो की चुनौती पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किए।
इन विभूतियों को सम्मानित किया गया-
ग्रामीण प्रत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारिता,सामाजिकता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले पूर्व चेयरमैन डा.राम भरोसा त्रिपाठी व चिकित्सा के क्षेत्र में डा.अमर नाथ मल्ल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आभार —
पूर्व तहसील अध्यक्ष मंडलीय कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र देव मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व सभी आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया ।
संचालन–
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अश्वनी द्विवेदी ने किया।
गोष्ठी में रहे मौजूद—
उप जिलाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा,पूर्व तहसील अध्यक्ष नंद किशोर गांधी,राजेंद्र सिंह,महामंत्री प्रेम कुमार मुफलिस,संगठन मंत्री जितेन्द्र तिवारी,सूचना मंत्री शिवा नंद किशोर गांधी आदि मौजूद रहे।
रुद्रपुर से प्रेम तिवारी की रिपोर्ट ।।
