हनुमानगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चोरी गयी दो बाइक व नगदी बरामद ।

Newsalert9

कुशीनगर

 जनपद कुशीनगर के थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नगद बरामद किए हैं। एक सितम्बर डोल मेला की रात्रि में छितौनी कस्बे से बाइक चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्जकर  मामले के पर्दाफाश मे जुटी हुई थी। सीसीटीवी सहित तमाम छानबीन के बाद चोरी में शामिल अभियुक्तो के नाम सामने आए थे।सोमवार को थानाध्यक्ष अजय पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनो को गिरफ्तार कर इनके निशनदेही पर बाइक बरामद कर लिया ।

पूछताछ में पता चला —-

रामप्रताप कुशवाहा, मुकेश गुप्ता और सिकन्दर कुशवाहा  ने बताया कि वे जेल में मिले थे और अपनी शौक पूरी करने  के   लिए लोगों की मोटरसाइकिल और पैसों की चोरी करते थे।गिरफ्तार लोगो के उपर पहले से मुकदमा दर्ज हैं।

सराहनीय कार्य करने में शामिल रही हनुमानगंज पुलिस की टीम—

– थानाध्यक्ष अजय पटेल

– उ0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह

– उ0नि0 अमर सिंह

– उ0नि0 रामचन्द्र यादव

– का0 सत्यवान यादव

– का0 विक्रान्त शुक्ला

– का0 अभिषेक कुमार

बरामदगी—–

– एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल (वाहन सं0 UP57AF5895)

– एक अदद हीरो स्पलेण्डर पल्स (वाहन सं0 UP57BH1542)

1500 नगद

आनंद कुशवाहा की रिपोर्ट ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!